कतर के साथ चार देशों ने कूटनीतिक संबंध समाप्त किए-(05-JUNE-2017) C.A

| Monday, June 5, 2017
खाड़ी के चार देशों ने 05 जून 2017 ने कतर के साथ अपने कूटनीतिक संबंध तोड़ने की घोषणा की. इन देशों में सऊदी अरब, मिस्र, बहरीन तथा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं.

इन चारों देशों ने कतर के साथ अपने हर तरह के समुद्री और हवाई रिश्तों को भी तोड़ने की घोषणा की. इस कदम के बाद सऊदी अरब की ओर से जारी बयान के अनुसार कतर द्वारा आतंक का समर्थन करने के विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया है.

बहरीन का कहना है कि बहरीन की सुरक्षा और स्थिरता को अस्थिर करने तथा उसके आन्तरिक मामलों में हस्तक्षेप करने पर उत्पन्न हो रही समस्याओं से निटपने के लिए वे कतर से रिश्ते तोड़ रहे हैं.

खाड़ी देशों का कहना है कि कतर द्वारा ईरान एवं इस्लामिक मूवमेंट को समर्थन दिए जाने के कारण बाकी देशों की सुरक्षा खतरे में पड़ने का अंदेशा था इसलिए उन्हें यह कदम उठाना आवश्यक था.

यूएई की न्यूज़ एजेंसी डब्ल्यूएएम द्वारा बताया गया कि इन देशों द्वारा अपने राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है. इन देशों द्वारा कतर को आतंकवादी गतिविधियों, साम्प्रदायिक संगठनों का समर्थन करने 
तथा उग्रवाद को बढ़ावा देने का समर्थन करने के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया.

0 comments:

Post a Comment