विश्व की सबसे तेज़ चलने वाली लिफ्ट चीन में लगाई जायेगी-(07-JUNE-2017) C.A

| Wednesday, June 7, 2017
विश्व की सबसे तेज़ लिफ्ट चीन के स्काईस्क्रेपर काम्प्लेक्स में लगाई जाएगी. इसकी गति 1260 मीटर प्रति मिनट होगी.

यह गति उस समय मापी गयी जब चीन स्थित ग्वानज़ो में एक 530 मीटर की बिल्डिंग पर इसका परीक्षण किया गया.

यह टेस्ट हिताची कंपनी द्वारा लिफ्ट का पर किये जा रहे प्रयोग के दौरान किया गया. यह सर्विस में होने पर 72 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ेगी.

इस लिफ्ट को जापान की तकनीकी कंपनी हिताची ने बनाया है.
मुख्य बिंदु

•    मई 2016 में अल्ट्रा-हाई-स्पीड वाली यह लिफ्ट टेस्ट के दौरान 1200 मीटर प्रति मिनट की रफ़्तार पर थी.

•    इस उपलब्धि को चीन के राष्ट्रीय एलीवेटर क्वालिटी सुपरविज़न एंड इंस्पेक्शन सेंटर द्वारा दर्ज किया गया.

•    इस लिफ्ट में बहुत से सुरक्षा उपकरण भी लगाए गये हैं जिसमें आवश्यकता पड़ने पर रोका जा सके.

•    एयर प्रेशर तकनीक का भी उपयोग किया गया है ताकि लिफ्ट के अंदर एयर प्रेशर को एडजस्ट किया जा सके.

•    लिफ्ट में स्थापित सक्रिय मार्गदर्शिका रोलर्स उच्च गति संचालन के दौरान कंपन को अवशोषित करते हैं, जिससे सफर में आरामदायक स्थिति आती है.

0 comments:

Post a Comment