वेम्पाती साल फरवरी 2016 से प्रसार भारती के सदस्य के रूप में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. ये नियुक्ति पांच साल के लिए हुई है.
शशि शेखर वेम्पती:
• शशि शेखर वेम्पती वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के डिजिटल कैम्पेन के अहम सदस्य थे.
• वे प्रसार भारती के सीईओ के पद पर नियुक्ति से पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
• शशि शेखर वेम्पती प्रसार भारती बोर्ड में फरवरी 2016 में बतौर सदस्य शामिल हो गये थे.
• वे इसके साथ ही भारत की मशहूर आईटी फर्म इंफोसिस में भी काम कर चुके हैं.
• उन्होंने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद नीति डिजिटल का सीईओ बनाया गया था.
• उन्हें वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ऑनलाइन प्लैटफॉर्म नीति डिजिटल को नरेंद्र मोदी के कैम्पेन की जिम्मेदारी दी गई थी. दरअसल नीति डिजिटल प्लैटफॉर्म में कई सारी वेबसाइट्स को जगह दी गई थी जिनका काम वर्ष 2014 में चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के प्रचार का था. उन्हें इस डिजिटल कैम्पेन के लिए इंडस्ट्री अवॉर्ड भी मिला था.
प्रसार भारती:
• प्रसार भारती भारत की एक सार्वजनिक प्रसारण संस्था है.
• इसमें मुख्य रूप से दूरदर्शन और आकाशवाणी शामिल हैं.
• प्रसार भारती का गठन 23 नवंबर 1997 प्रसारण संबंधी मुद्दों पर सरकारी प्रसारण संस्थाओं को स्वायत्तता देने के मुद्दे पर संसद में काफी बहस के बाद किया गया था.
• प्रसार भारती के वर्तमान अध्यक्ष मृणाल पाण्डे तथा सीईओ जवाहर सर्कार हैं.
0 comments:
Post a Comment