प्रसार भारती ने मोरोक्को की एसएनआरटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए-(01-JUNE-2017) C.A

| Thursday, June 1, 2017
केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रसार भारती ने प्रसारण क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए मोरक्को के सोसाइटी नेशनेल डी रेडियोडिफ्यूज़न एट डी टेलिविज़न (एसएनआरटी) के साथ समझौता किया है.
इस समझौते ज्ञापन पर मोरक्को की राजधानी रबात में भारत-मोरक्को संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक (जेसीएम) के दौरान हस्ताक्षर किए गए. इस बैठक में भारत के आधारिक दर का नेतृत्व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारामन ने किया.
प्रसार भारती की ओर से मोरोक्को में भारत के राजदूत खेया भट्टाचार्य ने और एसएनआरटी की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी फायकल लाराईची ने (समझौते पर) हस्ताक्षर किए. 
संयुक्त आयोग की बैठक में दोनों देशों के बीच राजनीतिक, वाणिज्यिक, सांस्कृतिक और व्यापार क्षेत्र में नजदीकी सहयोग के साथ साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. भारत और मोरोक्को के बीच वर्ष 2015-16 में कुल 1.42 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था.
प्रसार भारती के बारे में:
•    प्रसार भारती भारत की एक सार्वजनिक प्रसारण संस्था है.
•    इसमें मुख्य रूप से दूरदर्शन एवं आकाशवाणी शामिल हैं.
•    प्रसार भारती को ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया के नाम से भी जानते हैं.
•    प्रसार भारती का गठन 23 नवंबर 1997 को किया गया था.
•    प्रसार भारती के वर्तमान अध्यक्ष मृणाल पाण्डे और सीईओ जवाहर सर्कार हैं.

0 comments:

Post a Comment