5 जून: विश्व पर्यावरण दिवस
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 05 जून 2017 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था ‘कनेक्टिंग पीपल टू नेचर’ (लोगों को पर्यावरण से जोड़ना). इस दिवस का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरुक करना तथा पर्यावरण के लिए कार्य करना है.
इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1974 में की गई थी. उस समय इसमें समुद्री प्रदूषण से लेकर ग्लोबल वार्मिंग तथा वन्यजीव अपराध से लेकर पर्यावरणीय मुद्दों पर विशेष अभियान शामिल थे.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 05 जून 2017 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था ‘कनेक्टिंग पीपल टू नेचर’ (लोगों को पर्यावरण से जोड़ना). इस दिवस का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरुक करना तथा पर्यावरण के लिए कार्य करना है.
इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1974 में की गई थी. उस समय इसमें समुद्री प्रदूषण से लेकर ग्लोबल वार्मिंग तथा वन्यजीव अपराध से लेकर पर्यावरणीय मुद्दों पर विशेष अभियान शामिल थे.
आज यह अभियान पर्यावरण के विभिन्न मुद्दों को लेकर एक वैश्विक मंच बन चूका है जिसे पूरे विश्व में मनाया जाता है.
प्रत्येक विश्व पर्यावरण दिवस पर पृथक आयोजक देश का चयन होता है जहां आधिकारिक समारोह का आयोजन किया जाता है. वर्ष 2017 के लिए कनाडा को विश्व पर्यावरण दिवस का आधिकारिक आयोजक देश घोषित किया गया. विश्व
पर्यावरण दिवस कनाडा के 150वीं वर्षगांठ का भाग है. आयोजन के भाग के रूप में कनाडा ने 2017 के लिए सभी राष्ट्रीय उद्यानों के लिए निःशुल्क पास दिए जाने की घोषणा की है.
कनेक्टिंग पीपल टू नेचर
प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विषय का चयन किया जाता है जिसके अनुरूप ही सभी देशों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वर्ष 2017 के लिए रखा गया विषय है - कनेक्टिंग पीपल टू नेचर (लोगों को पर्यावरण से जोड़ना). इसमें लोगों से पर्यावरण की ओर अधिक ध्यान दिए जाने का आग्रह किया गया है तथा लोगों को पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं को समझने की ओर भी ध्यान दिलाया गया है.
विश्वभर के ग्रामीण परिवेश में रह रहे लोग प्रत्येक दिन पर्यावरण के साथ रहते हुए व्यतीत करते हैं. प्राकृतिक जल आपूर्ति पर उनकी पूरी निर्भरता तथा पर्यावरण द्वारा उन्हें प्रदान की गई उपजाऊ मृदा उन्हें विशेष बनाती है. यह वही लोग हैं जो जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण एवं अत्यधिक दोहन से सबसे पहले प्रभावित होते हैं.
पंजाब में पर्यावरण दिवस
विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने सभी सरकारी अस्पतालों के सिविल सर्जनों से अस्पताल परिसर में पौधारोपण किए जाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब में पर्यावरण की सुरक्षा एवं पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है.
0 comments:
Post a Comment