यूपी के विद्यालयों में रेडियो पर ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ कार्यक्रम का शुभारम्भ-(20-JULY-2017) C.A

| Thursday, July 20, 2017
उत्तर प्रदेश के करीब 45 हजार उच्च प्राथमिक और 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्रों को अब रेडियो के माध्यम से अंग्रेजी सीखने का मौका मिलेगा.

वर्तमान में कक्षा छह में पढ़ने वाले बच्चों हेतु इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेन्स फंड (यूनीसेफ) के सहयोग से सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ ने ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ प्रॉजेक्ट के तहत 90 एपिसोड तैयार किए हैं.

18 जुलाई 2017 से कार्यक्रम का रेडियो पर प्रसारण आरम्भ हो गया है. सुबह 10:45 से 11 बजे तक होने वाले इस प्रसारण की शुरुआत इलाहाबाद स्थित चाका के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ़ वेदपति मिश्र ने की.
 yogi-adityanath
प्रमुख तथ्य-
  • डॉ़. वेदपति मिश्र इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी सिखाने हेतु 15-15 मिनट के एपिसोड तैयार किए गए हैं.
  • इन एपिसोड के माध्यम से बच्चे अपने शिक्षकों की मौजूदगी में प्रसारण सुनेंगे और फिर दिशा-निर्देशों के अनुरूप बोलने और लिखने का अभ्यास करेंगे.
  • इसमे ज्यादा फोकस अंग्रेजी बोलने (स्पीकिंग) पर दिया गया है.
  • इस कार्यक्रम हेतु सभी 75 जिलों के जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) को 28 जून से 6 जुलाई तक चार बैच में दो-दो दिन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
  • ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ रेडियो कार्यक्रम सफल बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल प्रबंध समिति और मां समूह की मदद ले रहा है.
विद्यालयों में रेडियो सेट उपलब्ध-
  • प्रदेश के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पहले से रेडियो सेट उपलब्ध कराए गए हैं.
  • शिक्षकों को यह जिम्मेदारी भी दी गयी है कि, वे रेडियो सेट की जांच कर देख लें कि, वह चालू हालत में है या नहीं.
  • कार्यक्रम की समय सारिणी भी विद्यालय की दीवार पर चस्पा करने को कहा गया है.
  • साथ ही एक रजिस्टर में तिथिवार कार्यक्रम का विवरण और एपिसोड के अनुसार अभ्यास कार्य लिखने के निर्देश प्रदान किए गए हैँ.
मॉनिटरिंग इंटरफेस वॉयस रिकार्डिंग सिस्टम (आईवीआरएस) से उपस्थिति-
  • डॉ. मिश्रा ने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की अटेंडेंस सुधारने के लिए आनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी.
  • यह मॉनिटरिंग इंटरफेस वॉयस रिकार्डिंग सिस्टम (आईवीआरएस) के माध्यम से की जाएगी.
  • इस सिस्टम के माध्यम से मिड-डे मील पर भी नजर रखी जा रही है.

1 comments:

Post a Comment