जे. जयललिता ने 5वें कार्यकाल के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली-(24-MAY-2015) C.A

| Sunday, May 24, 2015

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव जे. जयललिता ने 5वें कार्यकाल के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के पद की शपथ 23 मई 2015 को ली. तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया ने मद्रास युनिवर्सिटी सेंटीनरी ऑडिटोरियम में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इसके बाद राज्यपाल ने मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को दो बार में सामूहिक रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. तमिलनाडु की 14वीं विधानसभा में जयललिता बतौर मुख्यमंत्री 29 सदस्यीय मंत्रिमंडल का नेतृत्व करेंगी.

जयललिता के मंत्रिमंडल में वही लोग शामिल हैं, जो पूर्ववर्ती ओ. पन्नीरसेल्वम के मंत्रिमंडल में थे. उनके विभागों में भी बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि पूववर्ती सरकार में वन मंत्री रहे एम.एस.एम. आनंद और बिना किसी विभाग के मंत्री रहे पी. चेंदुर को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया.

विदित हो कि एआईएडीएमके ने वर्ष 2011 में विधानसभा चुनाव जीता था और तब जयललिता मुख्यमंत्री बनी थीं. लेकिन सितंबर 2014 में बेंगलुरू की एक अदालत ने उन्हें 18 वर्ष पुराने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया था. अदालत ने उन्हें चार साल कैद की सजा सुनाई थी और उन पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी किया था.

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेंगलुरू की निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ जयललिता की अपील स्वीकार करते हुए उन्हें सभी आरोपों से 11 मई 2015 को बरी कर दिया.
  
मंत्री और उनके विभागों की सूची
मंत्री का नाम
मंत्रालय
ओ. पन्नीरसेल्वम
फाइनेंस, प्लानिंग, विधायी कार्य, पासपोर्ट, जनसेवा और सिंचाई.
नाथम आर. विश्वनाथन
बिजली, गैर पारम्परिक ऊर्जा और एक्साइज.
आर. वैथीलिंगम
आवास, शहरी विकास और एग्रीकल्चर.
के. पलानीस्वामी
राष्ट्रीय राजमार्ग, छोटे बंदरगाह और वन.
पी. मोहन
ग्रामीण उद्योग एवं श्रम.
बी. वालामार्थी
सामाजिक न्याय एवं दोपहर पौष्टिक आहार.
पी. पलानीअप्पन
उच्च शिक्षा.
सेल्लूर के. राजू
सहकारिता.
आर. कामराज
खाद्य, हिंदु सामाजिक संगठनों से जुड़े मामले.
पी. थंगामणि
उद्योग.
वी. सेंथिल बालाजी
परिवहन मंत्रालय.
एम.सी. संपत
बिजनेस टैक्स और रजिस्ट्रेशन.
एस.पी. बालामुनी
नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, कानून और जेल.
टी.के.एम. चिनैय्या
पशुपालन.
एस. गोकुला इंदिरा
हैंडलूम्स एंड टेक्सटाइल.
एस. सुंदरराज
खेल एवं युवा कल्याण.
एस.पी. षणमुगुनाथन
पर्यटन.
एन. सुब्रमण्यन
आदिवासी कल्याण.
के.ए. जयपाल
मत्स्य पालन.
एम. एन. सुब्रमण्यन
इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी.
आर.बी. उदयकुमार
राजस्व.
के.टी. राजेंद्र बालाजी
सूचना एवं स्पेशल प्रोग्राम इमप्लीमेंटेशन.
बी.वी. रामन्ना
दुग्ध एवं डेयरी.
के.सी वीरामणि
स्कूल शिक्षा.
एन.डी. वेंकटाचलम
पर्यावरण.
टी.पी. पोनाची
खादी एवं ग्रामीण उद्योग.
एस. अब्दुल रहीम
पिछड़ा विकास और अल्पसंख्यक कल्याण.
सी. विजय भास्कर
स्वास्थ्य.

0 comments:

Post a Comment