जी मोहन कुमार नए रक्षा सचिव नियुक्त-(24-MAY-2015) C.A

| Sunday, May 24, 2015

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी जी. मोहन कुमार को भारत का रक्षा सचिव नियुक्त गया. इनके नियुक्ति का आदेश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा 22 मई 2015 को जारी किया गया. जी. मोहन कुमार को 28 मई 2015 को सेवानिवृत्त हो रहे राधा कृष्णा माथुर का स्थान लेना है. 

रक्षा मंत्रालय में रक्षा सचिव के रुप में जी. मोहन कुमार की नियुक्ति पदभार संभालने की तिथि से 2 वर्ष की अवधि के लिए की गई है.
जी. मोहन कुमार ओड़िशा संवर्ग के 1979 बैच के आईएएस अधिकारी है. रक्षा सचिव नियुक्त होने से पहले वह रक्षा उत्पादन विभाग में सचिव रहे. राधा कृष्णा मणिपुर-त्रिपुरा संवर्ग के 1977 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 

जी. मोहन कुमार वर्ष 2010 और सितंबर, 2013 के बीच जल संसाधन मंत्रालय में नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार के संदर्भ में अवर और विशेष सचिव के रूप में कार्य किया है. 

जी. मोहन कुमार का संबंध केरल से है. वह 1सितंबर 2014 को रक्षा उत्पादन विभाग में सचिव का पदभार ग्रहण करने से पहले इस्पात सचिव थे.

जी. मोहन कुमार के स्थान पर 1981 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता को रक्षा उत्पादन विभाग में सचिव नियुक्त किया गया. इसके पहले वह रक्षा उत्पादन विशेष सचिव पद पर रहे.

0 comments:

Post a Comment