कुलदीप मलिक भारतीय कुश्ती टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच नियुक्त-(24-MAY-2015) C.A

| Sunday, May 24, 2015

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने 18 मई 2015 को कुलदीप मलिक को भारतीय कुश्ती टीम का मुख्य राष्ट्रीय कोच नियुक्त किया. मलिक को विनोद कुमार के स्थान पर मुख्य राष्ट्रीय कोच नियुक्त किया गया.
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता मलिक अभी तक महिला फ्रीस्टाइल के मुख्य कोच थे. वे पुरुष फ्रीस्टाइल टीम का कार्यभार भी संभालेंगे.
इसके अलावा भारतीय कुश्ती महासंघ ने रजनीश और रमानी चानू को बर्खास्त करने के बाद उनके स्थान पर पुरुष फ्रीस्टाइल टीम के सहायक कोच ओर महिला टीम के कोच भी नियुक्त किए.
पहलवान नरसिंह यादव और संदीप के निजी कोच जगमल सिंह को पुरुष फ्रीस्टाइल टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया, जबकि पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी कृष्णा आर्य को महिला टीम का कोच नियुक्त किया गया.
गौरतलब है कि मई 2015 में दोहा में संपन्न हुई एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.