केंद्र सरकार द्वारा ग्रुप ए सेवाओं की संरचना का अध्ययन करने के लिए टास्क फ़ोर्स बनाई गयी-(25-AUG-2016) C.A

| Thursday, August 25, 2016
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने 22 अगस्त 2016 को ग्रुप ए सेवाओं की संरचना का अध्ययन करने के लिए टास्क फ़ोर्स गठित की.

इसकी अध्यक्षता कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव टी जैकब द्वारा की जाएगी.

टास्क फ़ोर्स का गठन नियुक्ति समिति के निर्देशों के अनुसार किया गया. इस टास्क फ़ोर्स के निम्नलिखित कार्य होंगे –

•    केंद्र सरकार की सभी संगठित ग्रुप ए सेवाओं की संरचना का अध्ययन किया जायेगा.

•    उच्च स्तर, एचएजी प्लस, एचएजी तथा एसएजी स्तर पर आदर्श संरचना की सिफारिश करना.

•    संगठित ग्रुप ए सेवाओं में विभिन्न श्रेणियों के लिए प्रतिशत निर्धारित करने के लिए सुझाव देना.

•    ग्रुप ए सेवाओं के लिए आदर्श नियुक्ति करना.

•    ठहराव की स्थिति को रोकने के लिए किस प्रक्रिया को अपनाया जाए, उसके प्रति सुझाव देना.

इसके अतिरिक्त टास्क फ़ोर्स को 3 माह में रिपोर्ट सौपने के लिए कहा गया.

0 comments:

Post a Comment